किसानों का पूर्ण समर्थन करने वाले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा-“अपने सूट-बूट वाले दोस्तों…”

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 54वां दिन है. सरकार के साथ किसानों अगले दौर की वार्ता कल होनी है. इस बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या समय बीतने के साथ अब किसानों की एकता टूट रही है? किसानों के आंदोलन में विपक्ष का साथ लेने के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा में फूट पड़ती नजर आ रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है और वह उनकी पूंजी को अपने उद्योगपति मित्रों में बांट रही है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, ” अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 8,75,000 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।”

इधर 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर होने वाली सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च रैली को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें