राम मंदिर के निर्माण के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिया चंदा व पत्र लिखकर पीएम मोदी से की ये अपील

पिछले साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होने के बाद से ही लोगों में मंदिर को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता है। राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। राम भक्त दिल खोलकर मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह  ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है।सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि राम मंदिर के लिए देश में लोगों से चंदा एकत्रित करने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो. साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने रखे.

पिछले कुछ दिनों में राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) देश में धन इकट्ठा करने का अभियान चला रहे हैं। जो करीब डेढ़ महीने तक चलेगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें