अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता वी के शशिकला को बुधवार को अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल से रिहा कर दिया है। शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिहाई की प्रक्रिया अस्पताल से पूरी की गई। एक सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
जेल अधिकारियों के अनुसार, अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की करीबी रही शशिकला को औपचारिक रूप से आज रिहा कर दिया जाएगा. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जेल विभाग अस्पताल से जेल की सुरक्षा वापस ले लेगा.
शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने एक ट्वीट में कहा कि शशिकला को बेंगलुरु के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी बाद में दी जाएगी. निर्दलीय विधायक, शशिकला के भतीजे और अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम (एएमएमके) के संस्थापक दिनाकरन ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित उनकी बुआ का अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों से सलाह के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी के बारे में जानकारी मिल पाएगी.