भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में 12,689 नए कोरोना केस सामने आए और 137 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 13,320लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में लगातार छठे दिन 15 हजार से कम कोरोना केस दर्ज गए हैं. इससे एक दिन पहले सात महीने बाद पहली बार 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के नए केस आए थे.
137 मरीजों की मौत के बाद अब कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1,53,724 हो गया है। वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों से ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है।
पिछले 24 घंटे में 13,320 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद वायरस से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 1,03,59,305 हो गया है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,76,498 है। सक्रिय मामलों में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है।