IND vs ENG: टेस्ट मैच की शुरुआत से पहली ही इंग्लैंड की टीम पर छाए संकट के बादल, हुआ ये

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। पहले मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्रॉले पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

इतना ही 21वीं सदी में भारत 100 टेस्ट मैच जीतने से महज दो जीत दूर है। इस सीरीज में अगर भारतीय टीम दो जीत हांसिल कर लेती है तो वह ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। आपको बता दें कि भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं, जबकि 59 मैच ड्रॉ रहें हैं।

दोनों ही टीमें अपनी पिछली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आमने-सामने होंगी। भारत को जहां इंग्लैंड में पिछले साल टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकाना है वहीं इंग्लैंड के लिए भारत को उसकी सरजमीं पर हराना श्रीलंका के मुकाबले काफी कठिन चुनौती होगी। हाल ही में इंग्लैंड ने श्रीलंका को उनकी ही धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है। जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराजशार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।

इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें