ऑडी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप की रेंज का विस्तार करते हुए दो नए माॅडल को पेश कर दिया है। जिसमें e-Tron GT और RS e-Tron GT शामिल है।
जैसा की नाम से पता चलता है e-Tron GT एसयूवी एक 4-डोर कूप सेडान है, वहीं RS एक पाॅवरफुल कार के रूप में पेश की गई है। जानकारी के लिए बता दें, कि ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल दोनों को Porsche Taycan के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
डिजाइन लगभग ई-ट्रॉन जीटी प्रोटोटाइप के समान है और फीचर्स सिग्नेचर ऑडी स्टाइलिंग एलीमेंट्स, जैसे हैडलैम्प्स में LED DRLs, LED टेल लैम्प डीटेलिंग और अपफ्रंट में वाइड ग्रिल, को कैरी करती हैं.
488km ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी दोनों कारों में 85Kwh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ दो स्थायी रूप से सिंक्रोनस मोटर का प्रयोग किया गया है.
ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में 476bhp का पावर आउटपुट है और लॉन्च कंट्रोल के साथ बूस्ट मोड में आपको 2.5 सेकंड के लिए 530bhp तक मिलता है. पीक टॉर्क आउटपुट 630Nm (640Nm इन बूस्ट मोड) पर है. ई-ट्रॉन जीटी 4.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे करता है और इसकी टॉप स्पीड 245 किमी प्रति घंटा है.