केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या वह मोदी सरकार से हिसाब मांगने के लायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में 17 महीने के विकास के बारे में पूछने से पहले कांग्रेस को देश में अपने 70 साल के शासन का हिसाब देना चाहिए।
अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के मामले किसी मुद्दे पर विरोध है तो करें लेकिन इसपर राजनीति न करें. धारा 370 को हटाने का मुद्दा अदालत में है. लंबी बहस के बाद इसे 5 जजों की बेंच को सौंप दिया. इस विधेयक का जम्मू कश्मीर को राज्य के दर्ज दिए जाने के मामले से कोई लेना देना नहीं है.’
अमित शाह ने कहा, “ओवैसी जी इसको हिन्दू मुस्लिम बना रहे हैं. क्या हम देश के सरकारी अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम में बांटेंगे? इससे विकास कैसे होगा. अधीर रंजन चौधरी हमसे 2G और 4G की बात कर रहे हैं. आखिर धारा 370 को इतने साल कितने किसके दबाव में चालू रखा. जो हमसे 17 महीने में अस्थाई तौर पर राज्य के दर्जे को निलम्बित करने पर सवाल उठा रहे हैं. वो बताएं कि 70 साल तक अस्थाई 370 को क्यों जारी रखा?’