दुनिया में कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 81 लाख से अधिक हो गयी है तथा मरने वालों का आंकड़ा 23 लाख 82 हजार से अधिक हो गया है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में से अब तक 8 करोड़ 08 लाख 62 हजार 501 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं,एक्टिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख 47 हजार 920 है.
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ 81 लाख 72 हजार 376 हो गयी है और 23 लाख 82 हजार 336 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
कोरोना से दुनियाभर में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 92 हजार 232 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 80 लाख 97 हजार 486 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2620 लोगों की मौत हुई है.