पाकिस्तान सरकार ने चीन की कोविड-19 वैक्सीन को दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूर

कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में भारत की जय-जयकार हो रही है। भारत की वैक्सीन से कई देशों में टीकाकरण हो रहा है और पड़ोसी देश भारत की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं, मगर दूसरी ओर चीन है, जिसकी वैक्सीन की क्षमता पर हमेशा जी हजूरी करने वाले उसके अपने गुलाम पाकिस्तान ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

चीनी कंपनी कैनसिनोबायो की बनाई वैक्सीन दक्षिण एशियाई राष्ट्र की अधिकृत चौथी वैक्सीन है. इससे पहले चीन की सिनोफार्म, एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन को भी स्वीकृति मिल चुकी है.

मेक्सिको के बाद पाकिस्तान कैनसिनोबायो की वैक्सीन को मंजूरी देनेवाला दूसरा देश है. कैनसिनो के साथ मेक्सिको ने 8 मिलियन डोज का समझौता किया है. सुल्तान के मुताबिक, पाकिस्तान ‘लाखों खुराक की सीमा में’ डोज हासिल कर सकता है. कैनसिनोबायो ने पाकिस्तान समेत कई देशों में किए गए मानव परीक्षण के अंतरिम नतीजे पिछले सप्ताह जारी किया था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें