मोटोरोला के एक और दमदार स्मार्टफोन Moto E7 power की आज यानी फरवरी 26 को पहली सेल है। फोन में 5000 mah की दमदार बैटरी के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है।
Moto E7 Power के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है आपको 13MP का मेन लेंस मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसके अलाव पोट्रेट, पैनोरमा, फेस ब्यूटी जैसे मोड्स भी दिए गए हैं.
फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है, जबकि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है । फोन में media tek helio G25 प्रोसेसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इस फोन की कीमत की बात करें तो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ दूसरा मॉडल आपको 8,299 रुपये में मिलेगा. ये फोन कोरल रेड और तैहिटी ब्लू कलर में अवेलेबल है.
3pheasant