Delhi Budget 2021-2022: केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी पहला E-Budget, मनीष सिसोदिया ने शुरू किया भाषण

दिल्ली सरकार (Delhi Government) मंगलवार को अपना कोरोना के बाद पहली बार डिजिटल बजट पेश करनी वाली हैं। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) इस बजट को सुबह के 11 बजे पेश करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद इस बार का बजट देशभक्ति पर आधारित होगा। सरकार देशभक्ति से जुड़ी नई योजनाए ला सकती है।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार चौथे साल अपने आउटकम बजट की स्टेटस रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की और बताया कि 2020-21 के लिए तय किए टारेगट को लेकर विभागों की परफॉर्मेंस कैसी रही है.

इस बार दिल्ली बजट की थीम देशभक्ति पर आधारित होगी. वित्त मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे. यह तीसरा मौका है जब दिल्ली सरकार ने बजट को थीम आधारित रखते हुए योजना बनाई है.

सरकार सबसे पहले स्वराज बजट लेकर आई थी. इसके बाद 2018 में पर्यावरण पर फोकस करते हुए ग्रीन बजट पेश किया था. इस बार बजट में 75 हफ्ते तक देशभक्ति के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. इसकी वजह ये है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की झलक दिल्ली सरकार के बजट में दिखेगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें