भारत इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पांचवें एवं निर्णायक टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारत को पहले मुकाबले में हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को पराजित किया था. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर बढ़त ली तो वहीं भारत ने चौथा मुकाबला जीत सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी. इस सीरीज में पहले तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे.
पिछले मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका नहीं दिया गया, लेकिन अब आखिरी मैच में ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को भी मौका मिल सकता है। बात करें के एल राहुल की तो पिछले चार मैच में केएल राहुल रन हासिल करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। ऐसे में अब टीम इंडिया को महा मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी की आवश्यकता है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मध्य क्रम के तौर पर टीम के लिए मजबूती के तौर पर सामने आते हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी मिडिल ऑर्डर के रूप में काफी मजबूत है। बात की जाए सूर्यकुमार यादव की, तो सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में शानदार पदार्पण करते हुए घरेलू मुकाबलों का अनुभव साझा कर बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में उनका टीम में होना संभव हो सकता है।