अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राजनाथ सिंह के बीच हुई डेलिगेशन लेवल की बातचीत

U.S. Secretary of Defense Lloyd Austin and India's Defence Minister Rajnath Singh talk during a joint statement following their meeting in New Delhi, India, March 20, 2021. REUTERS/Adnan Abidi

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन III के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया और कहा कि वह रणनीतिक वैश्विक साझेदारी के लिए द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं। दोनों समकक्षों ने इस क्षेत्र के साथ-साथ चीनी आक्रामकता पर चिंता व्यक्त करते हुए चुनौतियों पर चर्चा की।

संयुक्त बयान जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, भारत औऱ अमेरिका पूरी ताकत से वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत की और सैन्य से सैन्य जुड़ाव का विस्तार किया. मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई.

राजनाथ सिंह ने कहा, हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की और हमने भारतीय सेना, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंटर कमांड और अफ्रीका कमांड के सहयोग में वृद्धि के लिए सहमति जताई है. राजनाथ सिंह ने बताया कि हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें