देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ठाकरे कोई फैसला ले सकते हैं। वहीं भोपाल समेत कई स्टेशनों पर मरीज को ट्रेन में डॉक्टर दिखाने के लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ेगी।
आज से ‘टीका उत्सव’ शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर चलने वाले इस टीका उत्सव में ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करने का प्रयास किया जाएगा. इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि रोजाना वैक्सीन देने की संख्या के हिसाब से भारत वैश्विक स्तर पर टॉप बना हुआ है.
इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार हिंसा को नरसंहार करार दिया है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है।
टीका उत्सव ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल यानी आज से शुरू होगा और यह बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलेगा. 4 दिन के इस टीका उत्सव को महापुरुषों की जयंती से जोड़ा गया है.