आज़मगढ़। मौनी बाबा मंडल फाउंडेशन द्वारा ग्राम सभा धनेज पांडेय, आज़मगढ़ में मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकर पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाजीत तिवारी, विशिष्ट अतिथि अपर्बल पांडेय रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन ख्यातिलब्ध मंच संचालक, कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया ‘लाल’ ने किया।
मौनी बाबा मंडल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस पुण्यस्मरण दिवस पर प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं के टॉपर बच्चों को गिफ्ट सेट व स्वेटर देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अन्य सभी उपस्थित बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजनाथ पांडेय व उनकी सहधर्मिणी गायत्री पांडेय ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं तथा रसोइयों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर दिलीप पांडेय व राहुल पांडेय की बहन संगीता मिश्रा ने कवयित्री कविता तिवारी की चर्चित कविता “जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पे पड़ा तो ऑटो रिक्शा ट्रेन को चलाने लगी बेटियां” पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौनी बाबा मंडल फाउंडेशन हमेशा से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं कन्याओं का सहयोग करता आया है। इसी क्रम में निकटवर्ती ग्राम सभा के गरीब परिवार स्व. अच्छे लाल गौड़ की पुत्री कल्पना गौड़ को भी 9100/रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में राजनाथ पांडेय ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया तथा पिता को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार पर मौनी बाबा महाराज की अनुपम कृपा है जिसका मैं वर्णन नहीं कर सकता हूं। मेरे मन में हमेशा से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की भावना रही है ।बच्चे देश का भविष्य होते हैं।बच्चों को उपहार भेंट करते हुए मुझे बड़ा आनंद मिला।”
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान जितेन्द्र तिवारी,जोगेंद्र पांड़ेय, रविंद्र पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, कौशल कुमार दुबे, नागेंद्र सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, डॉ. राम पलट दुबे, प्रधानाध्यापक कन्हैया यादव,बंशीधर पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए राजेन्द्र तिवारी, चंडी प्रसाद मिश्र, डॉ. जीतेन्द्र पाण्डेय, डॉ. स्वामीनाथ मिश्र, डॉ. शालिनी मिश्रा, विवेक तिवारी, भारती श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी।