आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com
मुम्बई: विवा एजुकेशन और लर्नर्स अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में 4 नवंबर 2017 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बांद्रा पश्चिम के रंगशारदा होटल व लीलावती हॉस्पिटल के पास स्थित स्पेस्टिक सोसायटी ऑफ इंडिया के सभागृह में आईसीएससी बोर्ड के अध्यापकों के लिए एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कौंसिल के नए दिशा निर्देशों पर आधारित इस कार्यशाला में पूरे महाराष्ट्र से लगभग 80 विद्यालय अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं ।
इस कार्यशाला में नये पाठ्यक्रम में शामिल विज्ञापन- लेखन, प्रतिवेदन, नोटिस, डायरी-लेखन आदि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला के लिए जाने-माने शिक्षाविद डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय बतौर रिसोर्स पर्सन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लर्नर्स अकादमी के प्रधानाचार्य राम नयन दूबे ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों समेत मुंबई के टॉप मोस्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर विवा एजुकेशन के महाराष्ट्र प्रभारी श्री मुर्शीद ने अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को इस कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है।