मुंबई: अहमदाबाद के पेपर आर्टिस्ट मुकेश पांड्या विभिन्न विषयों पर अपनी कला सभी के समक्ष प्रस्तुत करते रहते हैं। देखें उनके बनाये इस चित्र को, जिसमें उन्होंने आज के सेल्फ़ी के ज़माने पर जहाँ एक तरफ व्यंग्य किया है, वहीं बढ़ती गर्मी और कड़ी धूप में पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध करने का संदेश भी दिया है।
बता दें कि मुकेश पांड्या अहमदाबाद के रहनेवाले हैं और व्यावसायिक तौर पर बिल्डिंग के मॉडल बनाते हैं। पेपर कटिंग में उन्होंने गांधीजी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, शहीद भगतसिंह, लालबहादुर शास्त्री, नरेन्द्र मोदी, बाबासाहेब आंबेडकर जैसे अनेक महापुरुषों की कलाकृति बनाई हैं।
2islands