विकास के लिए संगठन व सहयोग की भावना महत्वपूर्ण – महेश विश्वकर्मा

महेश विश्वकर्मा

उरई(जालौन): 12 मई शनिवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा कुठौंद ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखपुर अहीर में महासभा के ब्लॉक कुठौंद अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा की दादी अजीतापुर वाली की त्रयोदशी भोज मे शामिल हुए और मृतक दादी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

महेश विश्वकर्मा ने उपस्थित समाज के लोगों से मुलाकात कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा की समाज के लिए समपर्ण और सम्मान के लिए कर रहे संघर्ष के बारे में अवगत कराते हुए महासभा के साथ जुड़कर मजबूत बनाने की बात कही। महेश विश्वकर्मा ने समाज के विकास के लिए एक दूसरे  परस्पर सहयोग व संगठन की बात को महत्वपूर्ण बताया।

इस मौके पर महासभा के जिला सचिव संतोष शर्मा पूर्व प्रधान मालपुर, ब्लाक अध्यक्ष कुठौंद राजकुमार विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा कैथवा, मनोज शर्मा दौलतपुरा, सुशील शर्मा कुठौंद, डा.बृजेश शर्मा बाबरपुर इटावा, विजय पाल विश्वकर्मा छौंक, सत्यपाल खकसीस, कल्लू,राजेश, कमलेश शर्मा सहित अन्य विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =