गणेश जाधव | NavprabhatTimes.com
पुणे: महानगरपालिका की ओर से गुरुवार को वानवडी स्थित महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन में शिक्षण उत्सव 2019का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक उत्सव में पुणे महानगरपालिका की 100 से भी अधिक स्कूलों ने भाग लिया। इस शैक्षणिक उत्सव में पालिका के अनेक स्कूलों की ओर से विभिन्न शैक्षणिक स्टॉल का आयोजन किया गया। शैक्षणिक स्टॉल के माध्यम से शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा विविध शैक्षणिक व प्रात्यक्षिक उपक्रम दर्शाया गया। इस शैक्षणिक स्टॉल के माध्यम से स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह परिलक्षित हुआ।
इस समारोह में राज्य के शिक्षण आयुक्त विशाल सोळंकी, पूर्व शिक्षण प्रधान सचिव नंदकुमार, पुणे महानगरपालिका प्राथमिक शिक्षण विभाग के प्रशासकीय अधिकारी शिवाजी दौंडकर, माध्यमिक विभाग के प्रशासकीय अधिकारी दिपक माळी, उपशिक्षण प्रशासकीय अधिकारी शुभांगी चव्हाण तथा महानगरपालिका के विधि समिती अध्यक्ष माधुरीताई सहस्त्रबुद्धे उपस्थित थीं।
राज्य के शिक्षण आयुक्त विशाल सोळंकी ने शिक्षक तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षण प्रणाली में शिक्षकों की नाविन्यपूर्ण शैक्षणिक उपक्रम में सहभागिता की जरुरत है। आज वर्तमान शिक्षण प्रणाली में बदलाव लाने की बहुत आवश्यकता है। आज का युग स्पर्धा युग के रूप में जाना जाता है, इसलिए विद्यार्थीकेंद्रित शिक्षण अपनाना जरुरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत जीवन के साथ सामाजिक जीवन में समाजहित को ध्यान में रखकर आगे बहढ़ने की सलाह दी। आनंददायी शिक्षण का भी प्रयोग अपने दैनिक शिक्षण प्रणाली में शिक्षकों द्वारा होना चाहिये।
इस शिक्षण महोत्सव का विद्यार्थी, अभिभावक शिक्षकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, ऐसा माना जा रहा है। इस तरह के शैक्षणिक महोत्सव के आयोजन की आवश्यकता पर सभी ने बल दिया।