विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह हुआ सम्पन्न

कानपुर:– विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा दहेज़ रहित सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह में कई जोड़ो का निःशुल्क विवाह कराया गया। इस समारोह में फिल्म शूटआउट एट कानपुर की टीम के साथ प्रोड्यूसर भी शिरकत करने पहुँचे और सभी विश्वकर्मा समाज के गणमान्य और आयोजन समिति को फिल्म की टीम की तरफ से समाज के प्रति बेहतरीन कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया
जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि विश्वकर्मा समाज एवं उत्थान समिति द्वारा कानपुर में बर्रा थाने के अंतर्गत जरौली फेस -1 के माँ शारदा लॉन में कई जोड़ों का विश्वकर्मा के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क वैवाहिक समारोह सम्पन्न किया गया। इस समारोह में कार्यक्रम के दौरान फिल्म शूट आउट एट कानपुर की टीम के साथ प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा भी इस वैवाहिक समारोह में शिरकत करने पहुँचे। इस समारोह में फिल्म प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा द्वारा कई समाजसेवियों को समाज के प्रति बेहतरीन कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर समाज के युवाओं और उनके टैलेंट को इस मंच से प्रोत्साहन करने के लिए आगामी आने वाले प्रोजेक्ट में स्पेशल ऑडिशन रखने की घोषणा की
इस आयोजन के मौके पर समिति के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा, महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, शिव किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्व विजय विश्वकर्मा, साथ ही दिल्ली से आए शिव सेवक विश्वकर्मा, होरी लाल विश्वकर्मा, उमाकांत शर्मा, रमापति विश्वकर्मा, कॉन्ट्रेक्टर राकेश शर्मा, श्याम बाबू शर्मा राकेश शर्मा(शुक्लागंज), वरिष्ठ समाजसेवी राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, जीतू शर्मा,पवन विश्वकर्मा, प्रद्युमन शर्मा और कार्यक्रम के संयोजक विश्वंभर नाथ विश्वकर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − seven =