मित्र पुलिस के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है कानपुर पुलिस

कानपुर:- योगी सरकार में जहाँ एक तरफ मित्र पुलिस की बात की जाती है जहाँ एक तरफ योगी सरकार जनता के प्रति अच्छे रवैये करने के लिए पुलिस को निर्देशित करती है, लेकिन वही पुलिस वर्दी के पीछे बूढ़े बुजुर्गों पर अपना रौब झाड़ती है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि कानपुर नगर जिले के कल्याणपुर थाने क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक विकलांग के प्रति शर्मनाक रवैया देखने को मिला, कल्याणपुर क्षेत्र के विकलांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बुजुर्ग गया प्रसाद शर्मा एसीएम 6 की उपस्थिति में जब अपनी फरियाद लेकर पहुँचे तो वहाँ पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार पटेल ने बुजुर्ग की समस्या बिना सुने ही उत्त्तेजित हो उठे और बुजुर्ग का अपमान करते हुए तुरंत बाहर भाग जाने बात कह डाली और बुजुर्ग की एक बात तक न सुनी। उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस जब इस प्रकार का व्यवहार एक वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करती है, तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा? बुजुर्ग ने बताया कि इनसे बढ़ते हुए अपराध को नियंत्रित करने की क्या आशाएं की जा सकती हैं? यह अपराधियों को बल देते हैं। इसको कैसे समझा जाए कि मित्र पुलिस है। उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस का यह अमानवीय व्यवहार चाहे वह पत्रकार हो या समाजसेवी हो, सभी के साथ ऐसा ही दुर्व्यवहार किया जाता है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें