मशहूर शिक्षक की स्मृति में हुई व्याख्यानमाला, मौजूद हुए सांसद सत्यदेव पचौरी

कानपुर- मशहूर शिक्षक स्वर्गीय नरेंद्र बहादुर सिंह की स्मृति में एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उनके संपूर्ण जीवन का विस्तृत रूप से व्याख्यान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर महानगर के सांसद सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर के कल्याणपुर में स्थित डॉ नरेंद्र सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में स्वर्गीय डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह की स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर लोकसभा के सांसद सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे। इस व्याख्यानमाला कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र के महान शिक्षक डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सांसद सत्य पचौरी ने कहा कि डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में लगा दिया, उनके इस लगन व निष्ठा के कारण संपूर्ण महानगर में उनकी छवि को याद किया जाता है। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से प्रदेश के कई नगरों में कई विद्यालयों को संचालित करके प्रदेश भर में सुदृढ़ शिक्षा का प्रचार व प्रसार किया। कार्यक्रम में धारा 370 हटने पर हर्ष जताते हुए कई गानों पर बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति भी की गई इस कार्यक्रम में पिछले दिनों हुई प्रतियोगिता में सफल होने वाली ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर की अंशिला सिंह, अपॉर्चुनिटी स्कूल की सानिया, उर्मिल देवी विद्या मंदिर के आयुष तिवारी, उर्मिल देवी विद्या मन्दिर की आलिया शेख, बीएनएसडी बालिका विद्यालय की वेदांशिका व जुगुल देवी विद्या मंदिर की दिव्यांशी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
व्याख्यानमाला कार्यक्रम के इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के अध्यक्ष अंगद सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, हरिप्रसाद शर्मा (प्रधानाचार्य जुगल देवी विद्या मंदिर), वी.पी राय, अशोक सिंह, विद्यालय की संरक्षिका गिरीश कुमारी, राम यज्ञ व समस्त अध्यापक और स्कूल के समस्त छात्र मौजूद रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें