सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने गैलेक्सी एम01, गैलेक्सी एम11, गैलेक्सी 31 हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी Galaxy M41 स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है. गैलेक्सी एम41 में चीन की टीसीएल चाइना स्टार ऑपटोइलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नॉलजी (CSOT) फ्लेक्सिबल ओलेड पैनल होगा.
Samsung Galaxy M41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और पांच मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. सैमसंग का ये फोन ऐंडॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
वहीं सैमसंग ने गैलेक्सी M40 में 32MP + 5MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया था. ऐमजॉन पर इस सैमसंग एम40 की प्राइस 15,999 रुपये तक है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग एम41 को भी इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है.