दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश कोविड-19 से हुए बेहाल, 1.13 करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों आकड़ा

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और अमेरिका में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है.

यहां अबतक 29.35 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की और साउथ अरब में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख के पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी में 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है.यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में कुल 15.68 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + three =