भारत में सामने आए कोविड-19 के डरावने आंकड़े, 24 घंटे के भीतर इतने लोगो ने गवाई जान…

कोविड-19

भारत में कोरोना के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही 613 मरीजों की इस महामारी के कारण जान चली गई है। भारत में कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 6,73,165 तक पहुंच गया है।

देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। इसमें 2,44,814 मामले सक्रिय हैं। वहीं, इलाज के बाद 4,09,083 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 19,268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इनमें से 2,44,814 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4,09,083 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 83,295 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,08,082 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 8,671 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 1 =