इंद्रकुमार विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.Com
मुंबई की कई संस्थाओं ने सम्मिलित रूप से मुम्बई के जुहू चौपाटी, सांताक्रुज पर 26 जनवरी 2017 को सुबह 7 से दोपहर 1 तक विश्वकर्मा खेल समारोह मनाया। उत्तर, दक्षिण, पश्चिम प्रांत के सभी विश्वकर्मा समाज के साथ अन्य समाज के लोग अपने मित्र व स्नेही जन के साथ समारोह में सम्मिलित हुए। इस समारोह में कबड्डी, बैडमिंटन और क्रिकेट इन तीन तरह के खेलों का आयोजन हुआ। हर श्रेणी में 3 पारितोषिक पूर्वनिर्धारित किये गए थे।
इस खेल के आयोजन का समन्वयन भरत कृ. विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य आर्थिक सहयोगी महेश इंटीरियर के अध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा, कनेकार, संजय बुधड़, लल्लूराम विश्वकर्मा, गंगाराम विश्वकर्मा, हेमंत मिस्त्री, भाजपा के भावी नगरसेवक प्रत्यासी रामशब्द विश्वकर्मा, कर्नाटक विश्वकर्मा एसोसियन के अध्यक्ष सदानंद, उषा, सुरेश आचार्य, डॉ के.के, वशिष्टनारायण व अन्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुंबई तामिलियन, नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति व युवा सुतार प्रातिस्ठान ने क्रमशः कबड्डी में जीत सुनिश्चित की।
कर्णाटक विश्वकर्मा एसोसिएसन के सागर आचार्य व अविष आचार्य ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार तथा युवा सूत्र प्रतिष्ठान के अमोल सुतार ने तृतीय क्रमांक पर जीत हासिल की।
युवा सुतार प्रतिष्ठान, श्री विश्वकर्मा संघ, और जय विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रिकेट में प्राप्त किया।
यह कार्यक्रम समाज में छुपी खेल योग्यता को मैदान में लाने में सफल रहा। इस खेल के आयोजन के कारण आम तौर पर बढ़ई आदि जैसे कौशल के काम करने वाला समाज स्वयं की खेल की प्रतिभाओं से परिचित हुआ।
मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य, मुम्बई उपनगर जिला संघ, मुम्बई बैडमिंटन संघ के प्रतिष्ठित पंचों ने खेल को दक्षता के साथ परखा व निर्विवाद रूप से खेल सम्पन्न करवाया।
1anything