गणतंत्र दिवस पर अमर कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली शहीदों की झांकी

अमर कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज

जौनपुर। इस वर्ष पूरे  देश में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी विभिन्न विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों व विभिन्न संस्थाओं ने राष्ट्र के ६८ वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत ही सुंदर व सराहनीय ढंग से किया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अन्तर्गत जलालपुर ब्लॉक के महौरी-पराउगंज में अमर कॉन्वेंट हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज में यह गणतंत्र दिवस अत्यंत ही अनोखे ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर यहाँ के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सहयोग से भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई के किरदारों के साथ-साथ भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस जैसे अनेक क्रांतिवीरों व शहीदों की भूमिका निभाते हुए आस-पास के क्षेत्रों में फेरी निकाली। बैंड-बाजे के साथ विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई इस झांकी ने देशप्रेम की एक अनूठी मिशाल पेश की।

इस झांकी में भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, भगवान कृष्णराधा के पात्रों में विद्यालय के छात्रों व छात्राओं ने सबका मन मोह लिया।

अमर कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज

इस अवसर पर स्थानीय विधायक गुलाब चंद सरोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  ध्वजारोहण के पश्चात अपने वक्तव्य में  उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए पूरा प्रयास करने की बात कही।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव ने विद्यार्थियों को भारत की आज़ादी के बाद के वर्तमान हालात से अवगत कराया व देश के प्रति हमारे कर्त्तव्य और योगदान क्या होने चाहिए, इस संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुछ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

अमर कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर रामचंद्र प्रजापति, सुनील, अच्छेलाल, विजय, सभाजीत प्रजापति, इंसाफ अली, अविनाश दुबे, विनय पाठक, मुन्ना, व भगवान दीन आदि शिक्षक उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम के सञ्चालन व देख-रेख में पूर्ण सहयोग किया।

पढ़ें जौनपुर की अन्य मुख्य ख़बरें..

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें