आनंद प्रकाश शर्मा | Navprabhattimes.Com
मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित श्रीमती बी. एम. रुइया महिला महाविद्यालय एवं सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज का वार्षिक उत्सव ‘रस फुहार’ १३ जनवरी २०१७ को बिरला मातुश्री सभागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम एवं मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील व्यास, प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र सरकार के उच्च शिक्षा अधिकारी (जॉइंट डायरेक्टर) डॉ. संतोष जाधव, सन्माननीय अतिथि एस.एन.डी.टी. विश्वविद्यालय की बी सी यू डी डाइरेक्टर डॉ.श्रीमती रूबी ओझा, मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री सुरेश देवरा, मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी एवं श्रीमती बी. एम. रुइया महिला महाविद्यालय के संयोजक श्रीकांत डालमिया, सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के संयोजक विजय सिंघल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सराफ, ट्रस्टी एवं पूर्व अध्यक्ष कैलाश केजरीवाल, सह मंत्री ओमप्रकाश चमड़िया, सुनील काबरा, ट्रस्टी रविन्द्र कुमार अग्रवाल, व्यवस्थापिका सदस्य राजेंद्रप्रसाद गुप्ता, जितेंद्रकुमार सोलंकी, जुगलकिशोर जालान, अजय सिंघानिया, शैलेश डालमिया, संतोष सराफ, अरविंद टिबरेवाल, आनंद प्रकाश गुप्ता तथा मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य प्रवीणकुमार अग्रवाल, कार्तिक देवराज व प्राचार्या डॉ श्रीमती संतोष कौल काक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सुशोभित किया व सफल बनाया।
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदनंतर महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की इंचार्ज श्रीमती श्रुति रानडे द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गयी। इस सांकृतिक कार्यक्रम में अतुल्य भारत के भाव, उसकी विशेषता, सांस्कृतिक एकता व भारत की विभिन्न राज्योंकी पहचान को रंगबिरंगी लोक वेशभूषा से सुसज्जित महाविद्यालय की छात्राओने नाटक, नृत्य व गीत-संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कर सारा वातावरण आनंदमय, रसमय बना दिया।
स्वयं को पहचानना व स्वप्नों को सार्थक करने हेतु सही दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ना आवश्यक – डॉ.श्रीमती संतोष कौल काक
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती संतोष कौल काक ने महाविद्यालय का परिचय एवं वर्षभर की अकैडमिक एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को स्वयं को पहचानने और स्वप्नों को सार्थक करने हेतु सही दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. रूबी ओझा ने बी एम रुइया महाविद्यालय को अपना घर कहते हुए अपनत्व के भाव से भावुक हो उठे, साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि वे महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए पूर्ण सहयोग के भाव को व्यक्त करते हुए धन्यवाद व् शुभकामनाये दी। डॉ.संतोष जाधव ने छात्राओंको संबोधित करते हुए आत्मविश्वास व प्रयत्न से लक्ष की और बढ़ने की बात कही तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व् शुभकामनाएं दी। एडवोकेट सुशील व्यास जी ने स्त्री शिक्षा के लिए समर्पित मारवाड़ी सम्मेलन व समाज की चर्चा करते हुए सम्मेलन के विभिन्न संस्थाओं की प्रगति से परिचित कराया तथा प्राचार्या जी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाये दी।
इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की श्रीमती महेश्वरी मुरुडेश्वर व श्रीमती मालिनी अनवेकर ने किया व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत डालमिया ने किया।
1vaunting