एटा: स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 15 बच्चों की मौत, कई घायल

स्कूल बस

एटा के सीओ ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है ने 15 बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

एटा के अलीगंज इलाके में जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकराई जिससे ये हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे का सबब कोहरा हो सकता है।

अलीगंज के एसडीएम मोहन सिंह का कहना है कि हादसे में करीब-करीब 40 बच्चे जख्मी हैं। उनका कहना है कि करीब 25 बच्चों का इलाज अलीगंज के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जबकि 15 बच्चों का इलाज एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में हो रहा है। तीन बच्चों को उनके गार्जियन इलाज के लिए बाहर ले गए हैं।

मोहन सिंह का कहना है कि जो बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं, उन्हें सैफई भेजा जा रहा है।

क्या है हादसे की वजह ?

अलीगंज के एसडीएम मोहन सिंह का कहना है कि बस और ट्रक में सीधी आमने-सामने की टक्कर हुई है। कोहरे की वजह से टक्कर हुई है।

इस हादसे में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे चपेट में आए हैं।

डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट के जरिये इसकी पुष्टि की है। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। 30 से अधिक बच्चे घायल बताये जा रहे हैं, इनका इलाज अस्पताल में जारी है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें