पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। विधायक देवेंद्र नाथ रे की पत्नी की शिकायत के आधार पर आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने आईपीसी की धारा 302 (भारतीय दंड संहिता) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया हैं.
सीआईडी ने बीजेपी नेता देवेंद्रनाथ रे की मौत मामले में एक व्यक्ति को मालदा जिले से हिरासत में लिया है। बीजेपी नेता ने अपने सूइसाइड नोट में इस शख्स का जिक्र किया था। देवेंद्रनाथ रे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पहले स्थानीय पुलिस ने इंग्लिश बाजार में हिरासत में लिया उसके बाद उसे सीआईडी को सौंपा गया।
उससे पूछताछ की जा रही हैं, हालांकि उसने इस हत्या में हाथ होने से इनकार किया है। हेमताबाद विधायक ने अपने सूइसाइड नोट में दो लोगों के नाम का जिक्र किया था। अधिकारी ने कहा कि दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।