बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर हैं. उन्होंने अपने काम से लोगों से दिलों में खास जगह बना ली है. इसके अलावा वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह किसे डेट कर रहे हैं.
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी लड़कियां जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सभी बाधाओं से भिड़ जाएं, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त आदि. ऐसी क्वालिटीज वाली लड़की को करना डेट चाहते हैं.
कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ लिया जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिलेशन पर बातचीत नहीं की. एक अन्य इंटरव्यू में जब कार्तिक से पूछा गया कि वह कैसी लड़की से शादी करना चाहेंगे?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, “मैं दीपिका पादुकोण जैसी किसी लड़की से शादी करना चाहूंगा.” कार्तिक ने इसकी पीछे वजह भी बताई. उन्होंने बताया, ” दीपिका को जिस तरह अपने पति पर गर्व रहता है, वह देखकर उन्हें अच्छा लगता है.”

































