सांवले रंग के कारण बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस को नहीं मिली थी फ़िल्में, करियर में आई थी अड़चने

जरीना वहाब

अपने सादगी वाले लुक्स से हर दिल में जगह बनाने वालीं, सिल्वर स्क्रीन पर एक आम लड़की बनकर छा जाने वालीं एक्ट्रेस जरीना वहाब का हर कोई कायल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरीना की जो सादगी उन्हें भीड़ से अलग करती है.

दरअसल जिस समय जरीना वहाब बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थीं उस समय अपने सावंले रंग की वजह से पीछे रह गईं थी. वहीं उनके कलर के चलते उन्हें काम नहीं मिला और उन्होंने कड़ी मेहनत की. उनके लिए करियर की सबसे बड़ी अड़चन बन गई थी.

जरीना वहाब आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. जरीना वहाब की पहली फिल्म ‘इश्क, इश्क, इश्क’ रही थी. जी दरअसल जब उन्हें पता चला कि अभिनेता देव आनंद अपनी नई फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं तो उन्होंने ऑडीशन दिया.

वैसे जरीना वहाब को असली पहचान राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘चितचोर’ से पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद वह ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘नैया’, ‘सितारा’ और ‘तड़प’ जैसी कई शानदार फिल्मों में दिखाई दे चुकीं हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − five =