चीन से तनाव के बीच LAC और LoC के दौरे पर निकले राजनाथ सिंह, इन तैयारियों का लेंगे जायजा

चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) इलाके का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्री दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे, जहां पर वो LAC के साथ-साथ LoC भी जाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के लिए आज सुबह रवाना हुए. भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई बार दिल्ली में सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक करके बॉर्डर पर हालात का जायजा ले चुके हैं. बता दें कि गलवान घाटी में हिं​सक झड़प के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में ही राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन तब अचानक उनका दौरा रद्द हो गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लेह पहुंचेंगे, यहां से वो LoC के इलाके में जाएंगे. जहां पर पाकिस्तान बॉर्डर पर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद 18 जुलाई को राजनाथ सिंह LAC इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − twelve =