वरिष्ठ खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर है। खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला स्तर पर खेलो इंडिया सेंटर स्थापित करने जा रही है। पूरे देश में करीब 1000 केंद्र खोले जाएंगे।
इसमें खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए भूतपूर्व खेल चैंपियनों को नियुक्त करने की तैयारी चल रही है। इससे नए खिलाडिय़ों को जहां अनुभवी प्रशिक्षक मिलेंगे वहीं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के लिए भी आय का स्रोत बनेगा।
पिछले चैंपियन की पहचान करने के लिए एक शॉर्टलिस्टिंग मैकेनिज्म तैयार किया गया है जो या तो अपनी अकादमी स्थापित करने या फिर केआईसी में कोच के रूप में काम करने के योग्य होंगे।
सबसे पहले उन ऐथलीट के नामों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। दूसरी ऐसे ऐथलीट होंगे जिन्होंने एनएसफ सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप या खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीता होगा।