भारत में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देश में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं.
जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.भारत में कोरोना केसों का आंकड़ा 12 लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,720 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में 1,129 लोगों की मौत भी हो गई है.
कुल मामले: 12,38,635
एक्टिव केस: 4,26,167
ठीक हुए: 7,82,606
मौतें: 29,861
माइग्रेटेड: 1
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 45,720 नए मामले सामने आए हैं।1129 लोगों की मौत हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 22 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें बुधवार (21 जुलाई) को एक दिन 3,50,823 सैंपल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है, जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं.अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है.