रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि:” लद्दाख की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई तीव्र तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया.” राजनाथ सिंह बुधवार को वायु सेना कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
भारतीय वायुसेना के शीर्ष कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन को पहले दिन संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि,” अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिये राष्ट्र का संकल्प अडिग है और देश के लोगों को अपनी सशस्त्र सेनाओं की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।”
सिंह ने उस ‘पेशेवर अंदाज’ के बारे में भी बात की जिससे वायुसेना ने पिछले साल पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था और बीते कुछ महीनों में परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में वायुसेना की सक्रिय प्रतिक्रिया की सराहना की।
रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ जिस पेशेवर तरीके से वायुसेना ने बालाकोट में हवाई हमला किया और पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर वायुसेना के संसाधनों की त्वरित तैनाती की गई उससे विरोधियों को कड़ा संदेश गया।’