NPCI ने ऑटो पे फीचर किया लॉन्च अब बिना पिन डाले कर सकेंगे 2000 रुपये तक का पेमेंट

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI AutoPay फीचर जारी किया है। यूपीआई ऑटोपे फीचर की मदद से यूजर्स हर महीने ऑटोमेटिक पेमेंट कर सकेंगे। इसके तहत हर महीने 2,000 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा, वहीं इससे अधिक के पेमेंट के लिए यूजर्स को यूपीआई पिन डालना होगा।

NPCI के मुताबिक ग्राहक अब UPI ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करके रेकरिंग पेमेंट जैसे मोबाइल बिल, बिजली के बिल, EMI भुगतान, एंटरटेनमेंट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड और लोन अदायगी में 2000 रुपये तक का अमाउंट बिना पिन डाले ऑटोमेटिक कर सकेंगे. 2000 रुपये से अधिक के पेमेंट के लिए UPI पिन डालना होगा.

UPI AutoPay के तहत ग्राहक द्वारा तय की गई राशि अपने आप कट जाएगी। इस फीचर का इस्तेमाल डेली, साप्ताहिक, मासिक, छमाही आदि पेमेंट के लिए किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों को e-mandate बनाना होगा। यह काम UPI ID और QR कोड स्कैन करके किया जा सकेगा।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें