सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में दिखी तेज़ी, सेंसेक्स पहुंचा 38 हज़ार के पार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को टेक महिंद्रा की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर 4 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. बीएसई इंडेक्स पर कंपनी टॉप गेनर की भूमिका में रही.

आज की ट्रेडिंग की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 188.04 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 38,122.77 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 46.45 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 11,178.25 पर कारोबार कर रहा है.

एशियाई बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और जापान का निक्केई करीब 0.35 फीसदी बढ़त के साथ 22,800 के करीब बना हुआ था. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स भी 0.92 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ देखा जा रहा है. आज के कारोबार में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है.

कोरिया का कोस्पी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है. वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट को देखें तो ये 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग करता देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा तेजी ताइवान के बाजार में देखी जा रही है और ये 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें