सौरव गांगुली पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबी बीमारी के बाद इस करीबी का हुआ निधन

पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोचिंग दे चुके अनुभवी कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह 86 बरस के थे। उनके परिवार में एक बेटी है जो लंदन में रहती है।

अशोक के पारिवारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘वह हृदय से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और अप्रैल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली।’

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं मुस्तफी सर के निधन से दुखी और हैरान हूं. क्रिकेट में उनका योगदान, विशेषकर खिलाड़ियों का करियर बनाने को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए यह बेहद मुश्किल वक्त है. सौरव गांगुली के परिवार में कुछ पहले ही कोरोना दस्तक दे चुका है. सौरव गांगुली के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए थे.

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × four =