अनुपम ओझा के लिए फ़रिश्ता बने राजा भैया, इलाज के लिए की 5 लाख की आर्थिक सहायता

फिल्म अभिनेता सोनू सूद व मनोज वाजपेयी के बाद अब किडनी की बीमारी से जूझ रहे टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री राघुराज प्रताप सिंह राजाभैया आगे आए हैं। इलाज के लिए उन्होंने पांच लाख रुपये की मदद की है।

मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में अनुपम का इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि उनकी तबियत में सुधार हुआ है। उन्हें आईसीयू से निकालकर डायलिसिस के लिए प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

कुंडा के बाहुबली विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अनुपम ओझा की मदद को आगे आए हैं. किडनी के संक्रमण से जूझ रहे कलाकार को राजा भैया ने 5 लाख रुपये की मदद की है. इसके अलावा आगे भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनके परिजनों को दिया है.

राजा भैया के अलावा अनुपम श्याम ओझा की फिल्म अभिनेता सोनू सूद और मनोज बाजपेई ने भी मदद की है. राजा भैया की मदद के बाद टीवी कलाकार के भाई कंचन ओझा ने उनका धन्यवाद दिया है. बता दें कि टीवी और फिल्म कलाकार अनुपम श्याम ओझा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, मगर उन्हें छोटे-मोटे किरदार ही निभाने का अवसर मिला. टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई. कई धारावाहिकों में भी उन्होंने जबरदस्त भूमिका निभाई. देशभर में उनके लाखों चाहने वाले हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 4 =