स्ट्रगल के दिनों में भूखे पेट सोती थी ये एक्ट्रेस अब 3000 की ड्रेस और 3 लाख का बैग बना चर्चा का विषय

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। 31 जुलाई 1992 को मुंबई में पैदा हुईं कियारा ने कम समय में बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया।

कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म ‘फगली’ के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं कियारा कबीर सिंह और गुड न्यूज़ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

कियारा आडवाणी ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘बहुत लोगों को लगता है कि ‘एम.एस धोनी’ मेरी फर्स्ट फिल्म थी, पर मेरी फर्स्ट फिल्म अक्षय कुमार की प्रोडक्शन ‘फुगली’ थी जो धोनी की रिलीजिंग से एक साल पहले रिलीज़ हुई थी, वो मेरे करियर का बहुत बुरा टाइम था तब मैं ये सोचती थी कि क्या मुझे सेकंड चांस मिलेगा? मेरे करियर के साथ क्या होगा? क्या मुझे एक और मौका मिलेगा?’

जी दरअसल कियारा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है और तब जाकर आज वह इतने बड़े मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे पता है कि लोग सोचते है कि मैं सलमान सर को जानती हूँ और भी बहुत कुछ, ये जरूर आसान होगा पर ऐसा नहीं था.’

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + sixteen =