अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी है. आज मेरा और पिताजी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया. हम दोनों को बहुत हल्के लक्षण थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारा परिवार तथा स्टाफ के भी टेस्ट हो गए हैं. मेरा सबसे अनुरोध है कि शांति बनाए रखें और परेशान न हों. धन्यवाद.

अभिषेक बच्चन ने एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि हम बीएमसी के टच में हैं और उनके साथ सहयोग कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया था कि अब चीजें काफी बदल गई हैं और वह कोरोना के इस समय में अपना मास्क पहनकर घर से निकलते हैं क्योंकि वह डबिंग के लिए बाहर जा रहे थे. डबिंग स्टूडियो में सारी एहतियात बरती जा रही थी. माइक को भी सैनिटाइज किया जाता था और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाई जाती थी. 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 5 =