सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का टीजर शेयर कर इमोशनल हुईं फराह खान

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सुशांत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे और इसे लेकर उन्होंने न जाने क्या-क्या सपने बुने थे।

इस बीच इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान आज खुद भी बेहद इमोशनल हो गई है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये गाना हमेशा मेरे करियर में बेहद खास रहेगा।’

फऱाह खान और सुशांत सिंह राजपूत की इस गाने की शूटिंग के सेट से सामने आई फोटोज इस बात का खुलासा करती है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फराह खान ने दिवंगत एक्टर के साथ अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं ये विश्वास नहीं कर पा रही हूं। लेकिन मैं समझती हूं कि मैं तुम्हे गले लगाकर खूब प्यार कर रही होगी और तुम्हारा ध्यान रख रही होगी। शांति में रहो मेरे सबसे अजीज।’

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + seventeen =