बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए. रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित अपने घर पर ही हुआ.
जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंस में हुआ था, जो अब मध्य प्रदेश में है। जगदीप का करियर 6 दशक में फैला हुआ है। उन्होंने 1951 में बाल कलाकार के रूप में अफसाना से करियर शुरू किया था। 1953 की फ़िल्म फुटपाथ में पहली बार क्रेडिट रोल में उनका नाम जगदीप दिया गया था। एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने ‘दो बीघा ज़मीन’ से डेब्यू किया था।
1972 में आई ‘अपना देश’ फिल्म से उन्हें सही पहचान मिली। 1975 में आई ‘शोले’ और 1994 में आयी अंदाज़ अपना-अपना जगदीप के करियर की यादगार फ़िल्में हैं। बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर और एक्टर जावेद जाफरी और टीवी शो प्रोड्यूसर नवेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं।