दुनियाभर में जारी हैं कोरोना वायरस का कहर, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख 48 हजार के पार

कोरोना वायरस

चीन से शुरू हुई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बरकरार है। विश्व में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1.2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

दुनियाभर में संक्रमण के 2 लाख 13 हज़ार नए केस सामने आए हैं और 5500 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है। ब्राजील में 41 हज़ार और भारत में 25 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। उधर रूस, मेक्सिको, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और कोलंबिया लगातार हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

इससे होने वाली मौतें 548,000 से अधिक हो गई हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12,009,301 थी, जबकि घातक वायरस से हुई मौतों की संख्या 548,822 हो गई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + 10 =