WHO ने दुनिया के लिए जारी की सख्त चेतावनी, कहा, ‘कोरोना वायरस का पीक आते ही…’

WHO

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज हो रही है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया में अबतक कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 17 लाख 99 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया, “हमें नहीं लगता है कि अभी तक कोरोना वायरस का पीक आया है.” WHO का ये बयान तब आया है जब दुनिया में अब हर रोज दो लाख नए केस सामने आ रहे हैं.

WHO ने माना कि जैसे-जैसे कुछ देशों ने लॉकडाउन हटाया है, वैसे ही केस में तेज उछाल देखने को मिला है. इसका नजारा पिछले पांच हफ्तों में देख चुके हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर माइकल रायन ने कहा कि अभी कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है, अगर यही रफ्तार रही तो अगले कुछ दिनों में मौतों के आंकड़ों में तेजी से उछाल आ सकता है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + 10 =