बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान नहीं रहे, कनाडा में ली अंतिम साँस

कादर खान

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान (Kader Khan) का निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई और आईएनएस ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। कादर खान (Kader Khan) लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर की पुष्ट‍ि बेटे सरफराज खान ने भी कर दी है। हालांकि बीते द‍िनों कादर खान की मौत से जुड़ीं कई अफवाहें आई थीं। कादर खान (Kader Khan) लंबे समय से बीमार थे और कनाडा में अपने बेटे के साथ रह रहे थे।

1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने लेखन से लेकर अभिनय तक फिल्मों के लिए अलग अलग तरह के काम किए। कादर खान ने फिल्मी करियर में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। उन्हें नेगेटिव और कॉमिक दोनों ही रोल्स में पसंद किया गया। पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ होने की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Kader Khan dies in canada

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen + fifteen =