देर रात साँस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुए संजय दत्त, कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई…

अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि कोविड -19  दत्त का पहला परीक्षण नकारात्मक आया था। आरटी पीसीआर के लिए एक स्वैब लिया गया है।कथित तौर पर, उन्होंने सीने में बेचैनी की शिकायत की और ऑक्सीजन स्तर में उतार-चढ़ाव था।

कल शाम उनका स्वैब टेस्ट लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट आज सुबह आई है. यह रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनका हालत अब सामान्य है. संजय दत्त जबसे अस्पताल में भर्ती हुए थे, तबसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी कोविड-19 की संक्रमण में आ गए होंगे.

स्वैब रिपोर्ट नेगेटिव आने से साफ हो गया है कि उन्हे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि शनिवार(8 अगस्त) को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उन्हें शाम 4.00 बजे के करीब सीने में असहजता का एहसास हुआ, जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें