10 हज़ार रूपए में नहीं मिलेगा इससे बढ़िया स्मार्टफोन, यहाँ जानिए इसके फीचर्स व मूल्य

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 हजार रुपये सेग्मेंट के स्मार्टफोन खूब बिकते हैं. पिछले कुछ समय से इस सेग्मेंट में अच्छे स्मार्टफोन्स आए हैं. शाओमी, सैमसंग, रियलमी जैसी कंपनियों ने हाल के कुछ दिनों इस सेग्मेंट में कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जो वाकई अच्छे हैं. हमने इस इन स्मार्टफोन को यूज किया है और परखा है.

Samsung Galaxy M01

Samsung Galaxy M01 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोससर दिया गया है. वहीं ये फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही इसमें 13मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.

Nokia 5.1 Plus

इस लिस्ट में नोकिया का एक और फोन शामिल है. Nokia 5.1 Plus में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है. इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला लेंस दिया गया है. नोकिया के इस फोन में भी 3060mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 10A

Realme Narzo 10A की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 10 हजार रुपये की कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफोन है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें