फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के साथ हुआ ये, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआएं

देश में कोरोना की दूसरी लहर हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है। ताजा खबर यह है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अभिनेता ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन रखा है और डॉक्टरों की निगरानी में जरूरी दवाएं ले रहे हैं। बता दें, Akshay Kumar बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं।

अक्षय कुमार ने बयान जारी कर कहा, ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा.”

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग में कर रहे थे. ऐसे में अब अभिनेता शूटिंह से ब्रेक लेकर घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है. कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 5 =